जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ओवरटेक करने के दौरान एक कंटेनर पलट गया। कंटेनर में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर और रुई की गांठें लदी हुई थीं। कंटेनर नासिक से गाजियाबाद जा रहा था। उसके पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे में चालक व परिचालक को कोई चोट नहीं आई है।
घटना की सूचना मिलने पर प्रागपुरा थाना पुलिस व एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। हादसे के वक्त हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। प्रशासन ने क्रेन की मदद से हाईवे पर गिरे कंटेनरों को हटाया और यातायात सुचारू किया.
चालक देव कुमार पुत्र प्रेम सिंह बैरागी निवासी बड़ौदा जिला करनाल ने बताया कि ट्रेन संख्या एचआर 45 सी 6222 कंटेनर को नासिक से गाजियाबाद ले जा रही थी. जिसमें रुई व ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए थे। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बावड़ी के पास चलती गाड़ी को ओवरटेक कर डिवाइडर पर पलट गई।
Tags
Jaipur news