सीकर: चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में 1 गिरफ्तार गोदाम से बेचा जा रहा था चाइनीज मांझा, 162 चरखी बरामद

सीकर की कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर के एक गोदाम से चाइनीज मांझा बेच रहा था। पुलिस ने गोदाम से 162 चाइनीज मांझे की चरखी भी बरामद की है।


    कोतवाली थानाध्यक्ष धनेश ने बताया कि गुप्त सूचना से सूचना मिली थी कि शहर के चांदपोल दरवाजा के पास शहर के एक व्यवसायी ने गोदाम बना रखा है. जहां से चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। ऐसे में आज यहां छापेमारी कर 162 चाइनीज मांझे की चरखी जब्त की गई है. वहीं आरोपी धीरज बियानी के बेटे मनोज बियानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शहर में एक व्यापारी की पतंग की दुकान है। आरोपी धीरज चाइनीज मांझे की खिचड़ी 200 से 500 रुपए में बेचता था। फिलहाल आरोपी धीरज बियानी से पूछताछ जारी है. इस ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल दिलीप, दिनेश शामिल हुए

Post a Comment

Previous Post Next Post