जयपुर:11 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने किया हंगामा, नहीं मिला पानी और खाना

पिछले कुछ सालों में पहली बार जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जब यात्री दहशत में एयरपोर्ट पर बैठे रहे। 13:20 बजे जयपुर पहुंचे यात्रियों ने बिना किसी सुविधा के 11 घंटे बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना दिया. दरअसल, निओस एयरलाइंस की फ्लाइट त्बिलिसी एयरपोर्ट से अमृतसर आ रही थी।


      विमान को रात 11 बजकर 50 मिनट पर अमृतसर हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन कोहरे के कारण विमान वहां नहीं उतर सका. अमृतसर हवाईअड्डे पर करीब आधे घंटे तक उड़ानें निलंबित रहीं। इसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और प्राथमिकता के आधार पर जयपुर में लैंडिंग की गई।

      रात की फ्लाइट के यात्रियों ने 11 घंटे बाद भी कोई सुविधा नहीं मिलने पर एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट के सामने का बरामदा बंद कर दिया. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें होटल में ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं की गई। एयरपोर्ट पर खाने-पीने की सुविधा नहीं दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post