सेकेंड ग्रेड भर्ती पेपर के लीक दो आरोपी फरार: उदयपुर पुलिस ने 5-5 हजार का इनाम घोषित किया जाने पूरी ख़बर

उदयपुर में द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार दोनों आरोपितों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है. उदयपुर पुलिस ने मुख्य गैंगस्टर भूपेंद्र सरन व सुरेश ढाका के नाम पर आदेश जारी कर इनाम की घोषणा की है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
    दरअसल, उदयपुर में चल रही एक बस में पुलिस ने पेपर लीक की नकल करते हुए 55 लोगों को पकड़ा है. एसपी विकास शर्मा ने सोमवार शाम आदेश जारी करते हुए मुख्य आरोपित भूपेंद्र सरन व सुरेश ढाका के नाम पर इनाम की घोषणा की. उदयपुर एसपी कार्यालय से जारी आदेश में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ने में मदद करने वाले को 5 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है.

    उदयपुर पुलिस ने दोनों आरोपितों के नाम पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया है।


    आपको बता दें कि उदयपुर पुलिस ने 24 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए द्वितीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में 44 युवकों को गिरफ्तार किया था. जिनमें सात लड़कियां शामिल हैं। एसपी के निर्देश पर गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बकरिया थाने के बाहर सुबह-सुबह बस को रोक लिया गया. पुलिस ने बस को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें बैठे कई युवकों के पास से कागजी सामग्री मिली। इस पर पुलिस को शक हुआ और जब उन्होंने असली पेपर चेक किया तो कई सवाल पेपर मैच कर गए.

Post a Comment

Previous Post Next Post